Top
Begin typing your search above and press return to search.

किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर किया प्रदर्शन

मुख्यमंत्री के 17 मार्च को जिले में दौरे को लेकर किसानों ने मांगा मिलने का समय

किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर किया प्रदर्शन
X

ग्रेटर नोएडा। किसान सभा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने मंगलवार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन किया। किसान जुलूस निकालते हुए पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेट्ड को हटाते हुए प्राधिकरण के गेट नंबर 1 को बंद कर धरने पर बैठ गए।

धरने पर बैठे किसानों ने प्राधिकरण पर वादाखिलाफी करने उनकी समस्याओं की उपेक्षा करने 10 फीसदी आबादी प्लॉट, रोजगार, आबादी, 17.5 प्रतिषत किसान कोटा, 6 फीसदी आबादी प्लॉट का प्रावधान खत्म किया जाना एवं अन्य मुद्दों पर आक्रोश प्रकट किया।

Greater Noida Authority Office.jpg

प्राधिकरण के ओएसडी रजनीकांत ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए सीईओ रितु माहेश्वरी के साथ मुद्दों पर वार्ता के लिए 23 मार्च शाम 4 बजे का समय दिया जिसका संज्ञान लेते हुए सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि इस संबंध में जनप्रतिनिधियों का घेराव किया जाए एवं 15 मार्च को दादरी विधायक का घेराव कर इसकी शुरुआत की जाए 17 मार्च को मुख्यमंत्री के जनपद आगमन के संबंध में किसानों की ओर से किसानों की समस्याओं पर चर्चा का समय मांगा जाए, समय नहीं मिलने पर आगे की रणनीति बनाई जाए एवम 23 मार्च के लिए तैयारी करते हुए हजारों की संख्या में प्राधिकरण पर धरना रखा जाए, जिसमें सार्थक वार्ता नहीं होने पर धरने को अनिश्चितकालीन धरने में तब्दील कर दिया जाए।

Kisan.jpg

धरने को संबोधित करने वालों में किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर किसान सभा सेंट्रल कमेटी के नेता पुष्पेंद्र त्यागी समाजवादी पार्टी से इंद्र प्रधान, राजकुमार भाटी, नंबरदार जगदीश, डाक्टर रूपेष वर्मा, गवरी मुखिया, नरेंद्र भाटी घंगोला, रविंद्र चेयरमैन सादोपुर, राजीव नागर रोजा जलालपुर, सूबेदार ब्रह्मपाल, जोगिंदर प्रधान, धर्मपाल प्रधान खोदना खुर्द, महेंद्र सिंह, डॉक्टर जगदीश, भीमसेनी, विकास गुर्जर सादोपुर, जगबीर नंबरदार सादोपुर, विजेंद्र काले सादोपुर ष्षामिल थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it