प्राधिकरण की नीतियों के विरोध में किसानों ने की महापंचायत
2011 में इलाहाबाद हाईकोर्ट निर्णय का प्राधिकरण द्वारा अनुपालन अतिशीघ्र सुनिश्चित 1976 से 1997 के मध्य भूमि अधिग्रहण मुवाअजा दिया जाना चाहिए

नोएडा। किसानों ने ग्राम गढ़ी चौखंडी के श्री कृष्णा इंटर कॉलेज में किसानों ने महापंचायत की। किसानों ने कहा कि जिन किसानों और गांवों ने प्रतिकर ( मुवाअजा) नहीं उठाया है प्राधिकरण द्वारा उनकी जमीन का भी जबरन अधिग्रहण कर लिया।
यह अधिग्रहण निरस्त किया जाना चाहिए। आबादी निस्तारण के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। पंचायत में किसानों ने कहा कि 10 प्रतिशत किसान कोटा भूखंड किसानों को तत्काल दिए जाने चाहिए।
1976 से 97 की कृषक श्रेणी भूखंडों के आवंटन की 2011 में लांच की योजना तत्काल लागू की जानी चाहिए। नोएडा के समस्त ग्रामीण किसान परिवारों का प्राधिकरणों व औधोगिक इकाईयों में आरक्षण।
नोएडा के गांवों के विकास कार्यों व साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत रुपी प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक गांव में संस्थाओं का गठन किया जाना चाहिए।
इस मौके पर भारतीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने प्राधिकरण की गलत नीतियों के कारण किसानों से उनकी मां रूपी जमीन को छीन लिया है लेकिन अब नोएडा प्राधिकरण उनकी बची आबादी की भूमि पर भी नजरें लगाए बैठा है।
लेकिन यह बिल्कुल बर्दाश्त से बाहर है अगर नोएडा प्राधिकरण इन मांगों पर कोई संज्ञान लेकर जल्द से जल्द कोई कार्यवाही नही करता है तो भारतीय किसान संगठन प्राधिकरण को घेरने का कार्य करेगा।
इस मौके पर जरत प्रधान, रत्नपाल यादव, रामजूल प्रधान, सूबे यादव, धर्मपाल प्रधान, इंदर ठेकेदार, नब्बू सिंह, सुखवीर खलीफा, जयवीर प्रधान, रणवीर प्रधान, रघुराज सिंघ गोतम अवाना, सुरेश शर्मा,वीर सिंघ आदि मौजूद रहे।


