किसानों ने ग्रेनो प्राधिकरण पर हल्ला बोल को लेकर युद्ध स्तर पर तैयार
प्राधिकरण और सरकार द्वारा लिखित समझौते से मुकरने पर किसानों में फैला आक्रोश

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास पर 18 जुलाई को किसान सभा के प्राधिकरण के विरुद्ध आंदोलन की घोषणा के अगले ही दिन से षनिवार घोड़ी गांव में महापंचायत की गई। जिसमें सैकड़ों महिला पुरुषों ने हिस्सा लिया पंचायत गांव के शिव मंदिर पर आयोजित की गई।
पंचायत की अध्यक्षता गोपाल रावल ने की पंचायत का संचालन घोड़ी गांव कमेटी के अध्यक्ष निशांत रावल ने किया। पंचायत में डॉ रुपेश वर्मा ने अवगत कराया कि किसानों के साथ हुए समझौते का उल्लंघन कर प्राधिकरण ने अपने चरित्र के अनुरूप कार्य किया है स्थानीय सांसद ने प्राधिकरण और सरकार की ओर से आश्वस्त किया था कि हम लिखित समझौते का पालन करवाएंगे परंतु सरकार और प्राधिकरण ने सांसद की साख की भी कोई परवाह नहीं की है।
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि हमें इस बात की पूरी आशंका थी कि सरकार अपने वादे से मुकर सकती है इसलिए हमने आंदोलन खत्म नहीं किया था केवल स्थगित किया था हमें अपने संगठन पर अपने किसान भाइयों पर पूरा यकीन है इसलिए 18 जुलाई को फिर से हजारों की संख्या में किसान प्राधिकरण के विरुद्ध हल्ला बोलेंगे।
मोहित भाटी जुनपत ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा ईस्ट लिए महिला एवं पुरुषों की प्रचार हेतु दो टीमें बना दी गई हैं जो युद्ध स्तर पर प्रचार में जुट गई हैं विपक्षी पार्टियों के नेताओं एवं किसान संगठनों से सहयोग और समर्थन के लिए बातचीत चल रही है सभी किसान संगठन और विपक्षी पार्टियां किसानों के मोर्चे में जुड़ने को तैयार हैं।


