किसानों ने गलगोटिया व एनआईयू पर किया अर्धनग्न प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं का पन्द्रहवें दिन भी अनिश्चित कालीन धरना प्रदेश संगठन मंत्री सोरन प्रधान के नेतृत्व में अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया

ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं का पन्द्रहवें दिन भी अनिश्चित कालीन धरना प्रदेश संगठन मंत्री सोरन प्रधान के नेतृत्व में अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया।
रमेश कसाना ने बताया कि गलगोटिया तथा नोएडा इंटर नेशनल विवि में क्षेत्र के किसानों के बच्चों का दाखिला में कोटा निर्धारित करने तथा जिन किसानों की जमीन विवि को दी गई है, उस जमीन का 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे की मांग को लेकर पिछली 26 अप्रैल से किसान भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के तत्वावधान 15 दिन से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं।
यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा विवि प्रबंधकों को किसानों से वार्ता करके समस्याओं का समाधान करने का नोटिस जारी किया, लेकिन प्रबंधकों ने किसानों से बात तक नहीं की गई, जिससे गुस्साएं किसानों ने गुरुवार को पन्द्रहवें दिन धरना स्थल पर इकट्ठा होकर दोपहर 1 बजे अर्धनग्न होकर गलगोटिया तथा अन्य विवि के खिलाफ नारे बाजी करते हुए पैदल मार्च कर विरोध जताया।


