देश का किसान तेजी से आत्मनिर्भर बन रहा है - शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश का किसान तेजी से आत्मनिर्भर बन रहा है।

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश का किसान तेजी से आत्मनिर्भर बन रहा है।
श्री चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा है 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत का किसान तेजी से आत्मनिर्भर बन रहा है। पीएम फसल बीमा, किसान सम्मान निधि व राष्ट्रीय कृषि विकास जैसी योजनाओं से अन्नदाता सशक्त हो रहा है। ऐसे अभूतपूर्व प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन।'
श्री चौहान ने लिखा है 'डिजिटल रूप से देशभर की मंडियों में अब अपनी उपज उचित मूल्य पर किसान प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए बेच सकेंगे। देश और मध्यप्रदेश के किसानों की ओर से इस ऐतिहासिक और कल्याणकारी कदम के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूं।'
श्री चौहान ने कहा है कि श्री मोदी के सपनों के समर्थ और सशक्त भारत के निर्माण में मध्यप्रदेश अपना हरसंभव योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। आत्मनिर्भर कृषि के लक्ष्यों को आत्मसात कर मध्यप्रदेश आगे बढ़ेगा और अपने किसानों को समर्थ बनाकर इस पावन ध्येय को सफल बनाएगा।


