महोबा के किसानों को कर्ज माफी का लाभ दिया जायेगा
उत्तर प्रदेश में सूखा प्रभावित बुंदेलखंड क्षेत्र के महोबा जिले के दस हजार से अधिक किसानों का प्रथम चरण में कर्जा माफ किया जायेगा
महोबा। उत्तर प्रदेश में सूखा प्रभावित बुंदेलखंड क्षेत्र के महोबा जिले के दस हजार से अधिक किसानों का प्रथम चरण में कर्जा माफ किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आनंद कुमार ने आज यहां बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान कल आयोजित एक समारोह में किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी कृषि ऋण मोचक योजना के तहत बुंदेलखंड के अति पिछड़े और सर्वाधिक आपदाग्रस्त महोबा जिले में 10106 किसानों को प्रथम चरण में कर्ज माफी का लाभ प्रदान किया जाएगा। कुमार ने बताया कि शासनादेश के मुताबिक एक लाख रुपये तक कृषि ऋण माफी के दायरे में आने वाले 58613 किसानों में से कुल 58253 पात्र किसानों को योजना के तहत लाभान्वित किये जाने के लिये चिन्हित किया गया है। इनके ऋण खातों में शीघ्र ही धनराशि जमा करायी जायेगी।
इस धन को बैंक उनके रिण खाते में जमा करेगा। किसानों को कर्ज माफी प्रमाण पत्र दिए जायेंगे। भू-लेख और राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा इन किसानों के विषय में समस्त जानकारियां जुटायी जा रही है।


