बदलते दौर में किसानों को आधुनिक खेती की जरूरत : संजीव बालियान
रविवार को दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित गुप्ता रिजाॅर्ट में हार्वेस्टिंग फार्मिंग नेटवर्क द्वारा किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

मुजफ्फर नगर। रविवार को दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित गुप्ता रिजाॅर्ट में हार्वेस्टिंग फार्मिंग नेटवर्क द्वारा किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों गांव के प्रधान व किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे। उन्होंने किसानों को आधुनिक फार्मिंग की महत्ता को समझाया। उन्होंने कहा कि भविष्य मैं किसानों को आधुनिक फार्मिंग पर ध्यान देना होगा जिससे न सिर्फ जमीन की उपज बढ़ेगी बल्कि किसानों को भी ज्यादा फायदा होगा।
एचएफएन के डायरेक्टर रूचित गर्ग ने बताया कि किस तरीके से वह अपनी फसल को बीमारी से बचा सकते हैं और कंपनी उपभोक्ता के साथ किसानों का सीधा संवाद कराएगी यानी किसान अपनी फसल को बेहतर दाम पर उनकी कंपनी द्वारा बेहतर दाम में बेच सकता है। जिससे बिचैलियों से भी निजात मिल सकेगी। वह कृषि को बेहतर बनाने और उनकी उपज को बेहतर बनाने के लिए कंपनी प्रोडक्ट लाई है जिनका इस्तेमाल करके फसलों को लगने वाली बीमारी से बचाया जा सकता है।
शोभित यूनिवर्सिटी के छात्र रूचित गर्ग ने बताया कि वह अमेरिका में कई सॉफ्टवेयर कंपनी बना चुके हैं और बड़ी बड़ी कंपनी खड़ी करने वाले रुचि गर्ग ने अपने ही देश के कृषि क्षेत्र में बहुत बड़ा कदम उठाते हुए किसानों के लिए एक नया मंच तैयार किया। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने उनकी इस पहल की सराहना की। आधुनिक युग में किसानों को भी आधुनिकता पर ध्यान देना होगा तभी भविष्य में हम आने वाली पीढ़ी के लिए खाना बचा सकेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में शोभित यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र मुख्य रूप से उपस्थ्ति रहे।
शोभित यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने कहा कि हमें आधुनिक कृषि को समझना होगा। शोभित विवि कृषि क्षेत्र में न सिर्फ डिग्री बांटती है बल्कि आज इसी क्षेत्र में इंजीनियरिंग और पीएचडी भी कराई जा रही है जिसके जरिए आने वाले भविष्य में कृषि की शक्ति को बेहतर बनाने पर काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आज उन्हें बड़ा गर्व है कि उनका एक छात्र हमारी का तक सफलता के झंडे गाड़ के आया है और वह आप अपने देश के किसानों को समृद्ध बनाने के लिए एक अभियान पर निकला है।


