लगातार नौवें दिन जारी है किसानों का आंदोलन, बन रही है आगे की रणनीति
आज शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन लगातार नौवें दिन जारी है

नई दिल्ली। आज शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन लगातार नौवें दिन जारी है। कल हुई सरकार से बातचीत में अभी तक कोई परिणाम नहीं निकल पाया है और ये किसान आंदोलन अब और भी उग्र होता जा रहा है। आज नौंवे दिन सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। किसान इन तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की अपनी मांग को लेकर डटी हुई है। यहां लंगर का वक्त हो गया है। जहां एक तरफ कुछ किसान धरना दे रहे हैं, तो कुछ किसान दोपहर का खाना बना रहे हैं।
इस पूरे आंदोलन में प्रदर्शन का अलग अलग रुप देखने को मिला है। अब सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने पंजाब से 40 से 50 घोड़े मंगवाए हैं। रोड़ के साइड में इन घोड़ों को बांधा गया है। आपको बता दें कि आज एक बार फिर से किसान सिंघु बॉर्डर पर बैठक करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में पता चलेगा की कल यानि की शनिवार को सरकार के साथ होने वाली बातचीत में कौन सी बातें सामने रखनी है।
गौरतलब है कि इस आंदोलन को खत्म करने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है। लगातार चार बार हुई बातचीत में अभी तक कोई भी फैसला नहीं हुआ है। किसानों ने अपनी मांगें सरकार के सामने रख दी है अब सरकार को ये फैसला लेना है कि वो किसानों की बात मानेंगे या फिर किसान को एक समझौते के रुप में शांत कर पाएंगे। फिलहाल किसानों के रुद्र रुप को देखकर तो साफ है कि वो किसान के सामने कतई नहीं झुकेंगे।


