आबादी अधिग्रहण आदि मुद्दों को लेकर किसान ग्रेनो सीईओ से मिले
किसानों की सीईओ रितु महेष्वरी से हुई वार्ता मे कई मुददों पर बनी सहमति

ग्रेटर नोएडा। पुरानी आबादी का अधिग्रहण किए जाने के विरोध में बृहस्पतिवार 50 गांवों के किसानो ने किसान संघर्ष समिति के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी से मिला।
किसानों ने सीईओ के साथ वार्ता कर अपनी मांग रखते हुए कहा कि नए गांवों के लिए सर्किल रेट के चार गुना के हिसाब से मुआवज़ा पूर्व में अधिग्रहित गांवों को दस फीसदी भूखंड के साथ साथ शासन में लम्बित 533 प्रकरणों में से 254 प्रकरणों को ख़ारिज किए जाने की सम्भावना और किसानो के प्लॉट्स पर लगी पैनल्टी को खतम करने आदि समझौता हो चुके।
सभी बुनियादी मुद्दों पर गम्भीरता से लम्बी चर्चा हुई नए गाँवों के किसानो के मुआवज़े को अगली बोर्ड में बढ़ाए जाने और दस फीसदी भूखंड और सिफटिंग नीति के मुद्दे पर आगामी बोर्ड के दौरान प्रमुख सचिव उद्योग और ग्रेनो के चेयरमैन मनोज सिंह से वार्ता कराने के साथ पैनल्टी को एक बार पूरी तरह ख़त्म करके किसानो द्वारा रजिस्ट्री कराने का मौक़ा दिए जाने पर सीईओ ने सहमति जताई और 254 प्रकरणों को पुर्नपरीक्षण करने का भरोसा किसानो को दिया और आबादी निस्तारण के लिए एक गाँव के बजाय दो गाँवो के लम्बित प्रकरणों को निस्तारण हर बुधवार को किया जाएगा।
समिति के प्रवक्ता मनवीर भाटी ने बताया की वार्ता के दौरान दिए गए भरोसे के अनुसार शासन में वार्ता नहीं कराए जाने और प्राधिकरण के मुद्दे को समाधान नहीं किया तो एक व्यापक रूप से क्षेत्र के समस्त किसान महा आंदोलन करेंगे।
इस दौरान सूबेदार रमेश रावल , अजय प्रधान .रामी प्रधान, भगवंत सिंह , ओमबीर नेता, धरमपाल प्रधान, महेश प्रधान , रवि प्रधान , बिजेंदर प्रधान , बलराज प्रधान, भीम सिंह, विजयपाल प्रधान, संतु यादव ,गिरीश त्यागी,कर्णसिंह भाटी,पवन शर्मा, कालूराम शर्मा,आदि किसान मौजूद रहे


