किसानों का दिल्ली कूच आज, पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
किसान आंदोलन-2 का आज 6 मार्च को 23वां दिन है। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी पर कानून बनाने की मांग को लेकर पंजाब के किसान एक बार फिर से दिल्ली कूच की तैयारी में हैं

नई दिल्ली। किसान आंदोलन-2 का आज 6 मार्च को 23वां दिन है। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी पर कानून बनाने की मांग को लेकर पंजाब के किसान एक बार फिर से दिल्ली कूच की तैयारी में हैं।
पंजाब-हरियाणा के हजारों किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। इस बीच आज संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान-मजदूर मोर्चा के आह्वान पर देशभर के किसान पैदल, बस व ट्रेनों से दिल्ली कूच करेंगे।
राजस्थान, मध्यप्रदेश व बिहार से भी किसान दिल्ली जंतर मंतर के लिए पैदल कूच करेंगे। वहीं शंभू, खनोरी या डबवाली बॉर्डर से किसी तरीके का कूच नहीं रहेगा। किसान धरने को यहीं मजबूत करने का काम करेंगे।
किसान नेता तेजवीर सिंह ने कहा, "6 मार्च को किसान शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली में जंतर मंतर की तरफ मार्च करेंगे। मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार के किसानों ने दिल्ली मार्च के लिए तैयारी पूरी कर ली हैं।" किसान नेताओं ने कहा कि देश में जो लूट हो रही है, उसको बचाने के लिए किसान लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा, "हमारी अभिव्यक्ति की आजादी को छीन जा रहा है। जनता को हमारे लिए सरकार से सवाल करना चाहिए।"
किसानों के मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने तमाम बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी और टीकरी, सिंघू और गाजीपुर बॉर्डर, रेलवे और मेट्रो स्टेशनों पर निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमने सिंघू और टीकरी बॉर्डर पर ब्रेकर्स को यात्रियों के लिए अस्थायी रूप से हटा दिया है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती अब भी वहां है और (वे) चौबीसों घंटे कड़ी निगरानी सुनिश्चित करेंगे।


