किसानों ने मुआवजे को लेकर यमुना प्राधिकरण का घेराव
भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति ने मंगलवार को यमुना प्राधिकरण पर महापंचायत की

ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति ने मंगलवार को यमुना प्राधिकरण पर महापंचायत की। जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण के किसानों को आगामी चरणों के मुआवजे के बराबर पैसा देने की मांग की है। संगठन ने प्राधिकरण को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह अनिश्चितकालीन धरना देंगे।
भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति ने मंगलवार को यमुना प्राधिकरण पर धरना दिया। किसानों ने कहा कि एयरपोर्ट के पहले चरण के किसानों को 2300 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा दिया गया। रोजगार के लिए 550000 रुपये दिए गए। जबकि दूसरे चरण में मुआवजा बढ़कर 3100 रुपये प्रति वर्ग मीटर हो गया है। रोजगार के लिए 7.50 लाख रुपए मिलेंगे। किसानों ने कहा कि यह परियोजना 4 चरण में पूरी होगी। सभी चरण के किसानों को एक समान मुआवजा दिया जाए।
उन्होंने कहा कि अगर किसानों को एक समान मुआवजा नहीं मिला तो अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए मजबूर होंगे। बाद में प्राधिकरण के सीईओ के साथ किसानों की बैठक हुई। उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिया। पंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर, हरीश छौंकर, मनोज प्रधान, सुनील शर्मा, रामभरोसे शर्मा, जितेंद्र चौधरी, अक्षित शर्मा, रविंद्र प्रधान, जितेंद्र प्रधान, हरिओम सिंह, मुकेश कुमार गौड़, निरंजन गौड़, प्रमोद भाटी आदि उपस्थित रहे।


