किसानों को अच्छी बारिश की उम्मीद, खेतों में निकले
सूखे की मार झेल चुके किसानोंं को इस वर्ष अच्छी बारिश की उम्मीद है

बिलासपुर। सूखे की मार झेल चुके किसानोंं को इस वर्ष अच्छी बारिश की उम्मीद है। किसानों ने खरीफ फसल की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। जिले में इस वर्ष करीब ढ़ाई लाख हेक्टेयर में धान की खेती करने का लक्ष्य रखा गया है।
जिन किसानों के पास सिंचाई सुविधा है उन्होंने रोपाई के लिए थरहा लगाना शुरू कर दिए हैं वहीं कुछ क्षेत्रों में छिड़काव विधि द्वारा बोनी भी शुरू हो गई है।
पिछले वर्ष कम बारिश के कारण किसानों को अकाल दंश झेलना पड़ा, लेकिन किसानों को इस साल अच्छी बारिश की उम्मीद है इसलिए खरीफ फसल की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है।
शासन कि ओर से प्रतिवर्ष दलहन-तिलहन की खेती को बढ़ावा दिया जाता है क्योंकि कम बारिश होने पर भी अच्छी फसल होती है, लेकिन ज्यादातर किसान खरीफ फसल में धान की खेती करते हैं क्योंकि धान की फसल को देख-रेख करने की ज्यादा जरूरत नहीं होती है। इसी कड़ी में इस वर्ष जिले में 10 हजार हेक्टेयर भूमि दलहन-तिलहन की खेती करने का लक्ष्य रखा गया है।
अभी बारिश ठीक ढंग से शुरू नहीं होने के कारण किसान खाद-बीज का उठाव नहीं कर रहे हैं। शासन की ओर से खाद-बीज का भण्डारण सभी सेवा सहकारी समितियों में कराया जा चुका है।
हालांकि मिलरों द्वारा बारदाना उठाव नहीं किए जाने के कारण कुछ समितियों में खाद-बीज रखने की जगह नहीं है।


