किसानों ने खल्लारी विधायक को घेरा
राज्य सरकार के मंत्रियों द्वारा किसानों के साथ दुर्व्यवहार को देखते हुए किसान महासंघ के बैनर तले विधायकों का घेराव जारी है
महासमुंद। राज्य सरकार के मंत्रियों द्वारा किसानों के साथ दुर्व्यवहार को देखते हुए किसान महासंघ के बैनर तले विधायकों का घेराव जारी है।
इस कड़ी में किसानों ने सोमवार को खल्लारी विधायक चुन्नीलाल साहू का घेराव किया। किसानों के आक्रोश के सामने विधायक पूरे समय मौन रहे। विधायक ने ना तो कोई आश्वासन दिया ना ही घेराव का विरोध किया।
जारी रहेगा विधायकों का घेराव
महासंघ के संकेत ठाकुर ने बताया विधायकों का घेराव जारी रहेगा। 25 जुलाई को बिलासपुर में बोनस बइठका, 27 जुलाई को लोरमी विधायक पोखन साहू और 28 जुलाई को साजा विधायक लाभचंद बाफना का घेराव किया जाएगा । यदि इसके बाद भी किसानों की मांगे नहीं मानी गई तो विधानसभा सत्र के दौरान आंदोलन को तेज किया जाएगा ।
महासंघ के संकेत ठाकुर ने बताया कि कवर्धा जिले के ग्राम देहारी तहसील कवर्धा में एक किसान संतोष साहू ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार 19 जुलाई को घटना स्थल पर मिले सुसाइड नोट को पुलिस ने ग्रामीणों के बीच पढ़कर सुनाया जिससे इस बात की पुष्टि हुई कि संतोष साहू ने कर्जदार होने की बात लिखी थी। कर्ज की वजह से पिछले डेढ़ महीने में किसानों द्वारा की जाने वाली यह पन्द्रहवीं आत्महत्या है।
दुर्भाग्य की बात है कि राज्य सरकार अभी भी अपनी नाकामियों को छिपाने में लगी हुई है । छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संचालक मंडल सदस्य द्वारिका साहू, रूपन चन्द्राकर, पप्पू कोसरे, डॉ संकेत ठाकुर, गौतम बंदोपाध्याय, गिरधर मढ़रिया, उत्तम चन्द्राकर, वीरेंद्र पांडेय, लक्ष्मी नारायण चन्द्राकर ने किसानों के प्रति राज्य सरकार के निष्ठुर रवैये की तीखी आलोचना की है।


