Top
Begin typing your search above and press return to search.

किसानों ने ग्रेनो प्राधिकरण घेरा

 किसान संघर्ष सेवा समिति के नेतृत्व में चार फीसदी अतिरिक्त विकसित भूखंड मिलने वाले अधिकार को खत्म के विरोध में किसानों ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय का घेराव किया

किसानों ने ग्रेनो प्राधिकरण घेरा
X

ग्रेटर नोएडा। किसान संघर्ष सेवा समिति के नेतृत्व में चार फीसदी अतिरिक्त विकसित भूखंड मिलने वाले अधिकार को खत्म के विरोध में किसानों ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान प्राधिकरण के गेट पर पुलिस बल ने किसानों को रोकने का प्रयास किया।

आक्रोषित किसान हर हाल में प्राधिकरण परिसर के अंदर घुसने को लेकर अड़े गए ओर पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो किसानों की पुलिस के साथ धुक्का मुक्की भी हुई। भैंसा बुग्गी पर सवार होकर आए किसानों ने गेट के आगे भैंसा बुग्गी लगा दिया और जबरन अंदर घुस गए। मौजूद पुलिस बल किसानों को रोकने में कामयाब नहीं हो सका। किसानों में इस बात की नाराजगी थी कि सीईओ ने जमीन अधिग्रहण के बदले उसे छह फीसदी ही विकसित भूखंड देने को तैयार है। अंदर घुस कर किसानों ने प्राधिकरण के अंदर कब्जा करके धरना देकर बैठ गए। किसानों की मांग थी कि सभी गांव के किसानों को छह फीसदी के बजाय दस फीसदी विकसित भूखंड दिया जाए।

प्राधिकरण ने उन्हीं किसानों को दस फीसदी विकसित भूखंड देने को तैयार है जिन गांव के किसानों ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। किसानों का कहना है कि किसानों के प्रति प्राधिकरण को दोहरा मापदंड नहीं चलने दिया जाएगा। दस फीसदी विकसित देने के साथ आबादियों का बैकलीज किया जाए और जिन गांवों में आबादियों का निस्तारण नहीं हुआ है उन गांवों मेें आबादियों का निस्तारण किया जाए। धरने पर बैठे किसान काफी देकर प्राधिकरण के अंदर हंगामा करते रहे। बाद में प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी मौके पर पहुंच कर किसानों को आश्वासन दिया कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी व जिलाधिकारी बुधवार सुबह 11 बजे उनके साथ वार्ता करेंगे। बैठक में किसानों के मुददों पर अधिकारी चर्चा करेंगे।

जिस पर सभी किसानों ने सर्व सम्मति से वार्ता करने का फैसला लिया। समिति के प्रवक्ता मनवीर भाटी ने बताया कि मंगलवार अधिकारियों से वार्ता करने के बाद आंदोलन के आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। वार्ता में अगर अधिकारियों ने किसानों के मुददों पर सकरात्मक कदम नहीं उठाया तो बैठक का बहिष्कार किया जाएगा। प्राधिकरण घेराव की अध्यक्षता जिले सिंह नागर, व संचालनक पवन शर्मा ने किया। इस दौरान सूबेदार रमेष रावल, ब्रहमपाल सूबेदार, उपेंद्र खारी, गिरीष त्यागी, प्रमोद मुखिया, विजयपाल, मनोज प्रधान, बिजेंद्र नागर, कर्ण सिंह, रवि प्रधान, बिजेंंद्र प्रधान, पप्पू प्रधान, रामी प्रधान, जितेंद्र यादव, प्रदीप यादव, ओमवीर नेता, विकास नागर, भीम सिंह, कालूराम शर्मा, देवेंद्र भाटी, अजय आदि किसान मौजूद थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it