किसानों को 7 दिन में मिले नुकसान का मुआवाजा : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि सभी जिलों में प्रशासन को एक सप्ताह के अंदर नुकसान का सर्वेक्षण कराकर किसानों को क्षतिपूर्ति राशि दिलाने का निर्देश दिया

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि सभी जिलों में प्रशासन को एक सप्ताह के अंदर नुकसान का सर्वेक्षण कराकर किसानों को क्षतिपूर्ति राशि दिलाने का निर्देश दिया। जौनपुर जिले के करंजाकला ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों से संवेदना जताते हुए कहा कि सरकार उनके साथ खड़ी है। नुकसान की भरपाई के लिए हरसंभव मदद दी जाएगी। आपदा पीड़ित परिवारों को राहत राशि का चेक दिए।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार की रात आंधी और बारिश के दौरान तीन मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का चेक सौंपा। वहीं फसलों की क्षति के लिए 51 किसानों को मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि बारिश और ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का मुआवाजा एक सप्ताह के अंदर दिया जाएगा।
उन्होंने वर्ष 2016 में आए हुद-हुद तूफान का जिक्र करते हुए कहा कि पहले क्षतिपूर्ति पाने में किसानों को वर्षो लग जाते थे, लेकिन अब एक सप्ताह में किसानों को मदद दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वह ओलावृष्टि एवं वर्षा से हुई फसल क्षति से प्रभावित किसानों की सूची राजस्व विभाग के माध्यम से तैयार कराएं। प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक किसान की क्षति की भरपाई की जाएगी।
उन्होंने ये निर्देश भी दिए कि जिन कृषकों का मकान ध्वस्त हुआ है, उनकी भी सूची तैयार कराई जाए और उन्हें प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्रता के आधार पर आवास उपलब्ध कराया जाए।


