Top
Begin typing your search above and press return to search.

नहीं माने किसान, आंदोलन जारी रहेगा, नया रायपुर में धरना दे रहे किसानों से 3 मंत्रियों ने की 4 घंटे चर्चा

नवा रायपुर के ग्रामीणों का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। सरकार के तीन मंत्रियों से शनिवार को चार घंटे तक किसान प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। उसमें भी उनकी मांगों को लेकर कोई एक्शन प्लान सामने नहीं आया

नहीं माने किसान, आंदोलन जारी रहेगा, नया रायपुर में धरना दे रहे किसानों से 3 मंत्रियों ने की 4 घंटे चर्चा
X

रायपुर। नवा रायपुर के ग्रामीणों का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। सरकार के तीन मंत्रियों से शनिवार को चार घंटे तक किसान प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। उसमें भी उनकी मांगों को लेकर कोई एक्शन प्लान सामने नहीं आया। मंत्रियों ने किसानों को उनकी मांगों पर विचार का आश्वासन भर दिया। उधर नवा रायपुर पहुंचकर किसानों ने मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का फैसला सुना दिया।

कई सालों से लंबित अपनी 9 मांगों को लेकर नवा रायपुर क्षेत्र के 27 गांवों के किसान कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन के जोर पकडऩे के बाद क्षेत्रीय विधायक और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने बात करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उनके तरीके से ग्रामीण भडक़ गए। अभी हाल ही में किसानों की मांगों पर विचार के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडलीय उपसमिति का गठन किया। इसमें कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, वन, आवास एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया को भी शामिल किया गया। इस समिति ने शनिवार को 12.30 बजे बैठक के लिए किसानों को आमंत्रित किया था। इस बैठक में तीन मंत्रियों के साथ अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू और विभागीय अफसर भी मौजूद रहे।

करीब चार घंटों तक बातचीत के बाद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया, किसान प्रतिनिधियों से विस्तृत और सकारात्मक चर्चा हुई है। उन्होंने अपनी मांग और सुझाव रखे। बहुत जल्द ही इन सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। चौबे ने कहा, किसानों की तकलीफ है कि पिछली सरकार में उनसे छलावा हुआ है। इस सरकार से उनको बहुत उम्मीद है। उधर नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपन चंद्राकर ने कहा, बातचीत तो ठीक हुई है, लेकिन सारी बातों पर सहमति नहीं बन पाई है। उन लोगों ने कोई ठोस एक्शन प्लान नहीं दिया। ऐसे में मांगे पूरी होने तक हमने आंदोलन जारी रखने का फैसला किया है।

पट्टों पर भी केवल सर्वे की बात- कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा, सभी गांवों में तत्काल प्रभाव से सर्वे कराने के निर्देश दिए जा रहे हैं। उसकी रिपोर्ट मंत्रिमंडलीय उप समिति के पास आएगी। उसके बाद ही बसाहट आदि के पट्?टे दिए जाने पर विचार होगा।

इन मांगों के साथ चल रहा है आंदोलन

नवा रायपुर पुनर्वास योजना के अनुसार अर्जित भूमि के अनुपात में उद्यानिकी, आवासीय और व्यावसायिक भूखंड पात्रतानुसार नि:शुल्क मिलने के प्रावधान का पालन किया जाए।भू-अर्जन कानून के तहत हुए अवार्ड में भूस्वामियों को मुआवजा प्राप्त नहीं हुए हैं उन्हें बाजार मूल्य से 4 गुणा मुआवजा मिले।नवा रायपुर क्षेत्र में ग्रामीण बसाहट का पट्टा मिले।वार्षिकी राशि का पूर्ण रूपेण आवंटन किया जाए।

पुनर्वास पैकेज.2013 के तहत सभी वयस्कों को मिलने वाला 1200 वर्गफीट प्लॉट दिया जाए।साल 2005 से भूमि क्रय-विक्रय पर लगे प्रतिबंध को तत्काल हटाया जाए।

आबादी से लगी गुमटी, चबूतरा, दुकान, व्यावसायिक परिसर को 75त्न प्रभावितों को लागत मूल्य पर देने के प्रावधान का पालन किया जाए।

26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली भी निकाली थी

नवा रायपुर के आंदोलनकारी किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया था। उस दिन सडक़ों पर एक हजार से अधिक ट्रैक्टर निकले। किसानों ने हृक्रष्ठ्र के धरनास्थल पर ही झंडा वंदन कर गणतंत्र दिवस मनाया। किसान पिछले 27 दिनों से दिन-रात धरने पर बैठे हैं। वे सभी पर्व-त्यौहार भी वहीं मना रहे हैंं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it