कूड़ा निस्तारण केंद्र निरस्त करने को लेकर किसानों ने की महापंचयत
किसानों ने कूड़ा निस्तारण केंद्र के विरोध में एक जनवरी को करेंगे कलेक्ट्रेट पर महापंचायत

ग्रेटर नोएडा। विभिन्न किसान संगठनों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे ष्किसान अधिकार - युवा रोजगार आंदोलनष् के आह्वान पर दादरी नगरपालिका द्वारा ग्राम चिटहैरा से नई बस्ती, फूलपुर, आनंदपुर, मिलक - शाहपुर आदि गांवों की ओर जाने वाले मार्ग पर प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण केन्द्र को निरस्त कराए जाने और दादरी क्षेत्र के गांवों का विकास कराए जाने की मांग के तहत 1जनवरी 2023 को होने वाली विशाल महापंचायत को सफल बनाने के लिए चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत बुधवार को फूल पुर गांव में सभा का आयोजन किया गया।
किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि ग्राम नई बस्ती के बाद फूलपुर गांव में भी किसानों,युवाओं, महिलाओं तथा भूतपूर्व सैनिकों को आंदोलन से जोड़ने के लिए कमेटी गठित करने का कार्य शुरू किया गया। सम्राट मिहिर भोज गुर्जर विद्या सभा के अध्यक्ष मा. राधा चरण मास्टर जी की अध्यक्षता में आज हुई इस सभा में आंदोलन को तेज करने के लिए अब एक एक दिन के अंतराल पर दो दो गांवों में जन जागरण सभाएं करने का निर्णय लिया गया है। 8 दिसंबर को आनंदपुर और बील अकबरपुर में जन जागरण सभा कर कमेटी का गठन किया जाएगा।
सर्व सम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार कूड़ा निस्तारण केंद्र के प्रस्ताव को निरस्त कराए जाने के साथ साथ दादरी क्षेत्र के सभी गांवों में शिक्षा, चिकित्सा, खेल कूद के मैदान एवं सामुदायिक केंद्र बनाए जाने और बिजली पानी की उचित व्यवस्था तथा गांवों के संपर्क मार्गों के दुरुस्तीकरण के साथ साथ यातायात के लिए बस अथवा ऑटो की सुविधा कराए जाने व सभी गांवों के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे और लुहारली टोल पर टोल टैक्स फ्री की सुविधा लागू किए जाने और किसानों की ज़मीन लिए जाने की एवज में उचित मुआवजा तय कराने तथा जनपद की सभी औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाये जाने के लिए भी सभी किसान यूनियनों और सामाजिक संगठनों का साथ लेकर व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा।


