किसानों की कर्जमाफी हमारी प्राथमिकता
भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री बनने के बाद कांग्रेस पार्टी के उन घोषणाओं को अपनी प्राथमिकता में बताया, जो किसानों, गरीबों और छोटे-छोटे व्यापारियों के हित में है

बालोद। भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री बनते ही अपनी प्राथमिकताएं साफ कर दी है। भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री बनने के बाद कांग्रेस पार्टी के उन घोषणाओं को अपनी प्राथमिकता में बताया, जो किसानों, गरीबों और छोटे-छोटे व्यापारियों के हित में है।
उन्होंने कहा कि किसानों की कर्जमाफी और झीरम घाटी के षड़यंत्र की जांच को अपनी प्राथमिकता में बताया है। विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि किसानों की कर्जमाफी हमारी प्राथमिकता में है, झीरम घाटी में जो षड़यंत्र हुआ उसकी जांच हमारी प्राथमिकता में हैज्किसानों, गरीबों और छोटे व्यापारियों के हितों की रक्षा हमारी प्राथमिकता में है
इधर राज्य मे मुख्यमंत्री पद पर प्रदेष कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेष बधेल के नाम की धोषणा के साथ हि बालोद जिला मुख्यालय मे खुशियों की लहर दौड़ गई.लोग बेहद उत्साहित नजर आये.इस मौके पर कांग्रेसियों ने जमकर जष्न मनाया और आतिषबाजी की। इस मौके पर कांग्रेसियों ने कांग्रेस भवन के सामने धंण्टो आतिषबाजी करने के बाद नारे बाजी केे साथ नगर मे मोटरसायकल रैली भी निकाली.रैली के इौरान नगर के विभिन्न चैक मे जमकर आतिषबाजी की गई।
वही कांग्रेस भवन मे मिठाईया भी बाटी गई.इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्णादुबे बालोद नपाध्यक्ष विकास चोपड़ा बालोद नगर अध्यक्ष बंटी शर्मा ने कहा कि भूपेष बधेल के मुख्यमंत्री बनाये जाने से राज्य मे सर्वागीण विकास होगा.राज्य का हर वर्ग अब सुख चैन से रह पायेगा.कांग्रेसियों ने छग में बतौर मुख्यमंत्री घोषणा के बाद छग के बेरोजगारों महिलाओ किसानो के बुरे दिन का अंत होने की बात कहते दिखे मुख्यमंत्री घोषणा के बाद कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओ ने आपस में मिठाई बांटकर एक दुसरे को बधाई देते नजर आये इस दौरान विपीन दीवान,नवाब तिगाला,संजय सोनबोइर,हसमुख तुवानी,राजा चौहान योगराज भारती,धीरज उपाध्याय,भोलू महराज,विक्की पाण्डेय, अनिल यादव विनोद टावरी,तोप शर्मा, वैभव शर्मा कमल द्विवेदी,जीतेन्द्र पाण्डेय, कुलदीप यादव,आनंद राजपूत, सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।


