किसानों की फसलों का अनिवार्य रुप हो बीमा: अमित
अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि बैंक एवं बीमा कम्पनी किसानों की फसलों का बीमा अनिवार्य रूप से करें तथा जिला प्रशासन इसपर विशेष ध्यान दें ताकि फसल के नुकसान पर किसानों को उसका मुआवजा मिल सके।

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद ने आज यहां कहा कि बैंक एवं बीमा कम्पनी किसानों की फसलों का बीमा अनिवार्य रूप से करें तथा जिला प्रशासन इसपर विशेष ध्यान दें ताकि फसल के नुकसान पर किसानों को उसका मुआवजा मिल सके।
प्रमुख सचिव ने आज दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में आयोजित गोरखपुर, बस्ती एवं आजमगढ़ मण्डल के संयुक्त खरीफ गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि खरीफ में बीमा कंपनी 10 प्रतिशत बीमा के लिए मांग करती है तो किसानों को केवल दो प्रतिशत ही देना होता है शेष राशि का भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है। इसलिए किसान अपने फसलों का बीमा अवश्य करायें।
उन्होंने कहा कि किसानों को लाभ देने के तीन सूत्र है लागत घटे, उपज बढे और उपज की कीमत मिले इसके आस पास पूरी कृषि व्यवस्था रहती है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बाढ आदि की समस्याएं रहती है इसलिए किसान यहां पर ऐसी फसलों को लगाये जो बाढ़रोधी है जिससे बाढ आने पर उनका कम से कम नुकसान हो।


