कृषकों को आगजनी में तत्काल राहत नहीं मिल पाई : योगेश
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश महासचिव योगेश तिवारी ने ग्राम बैजी में लगी आग से अकाल पीड़ित असहाय कृषकों को हुये नुकसान के लिए जिला प्रषासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश महासचिव योगेश तिवारी ने ग्राम बैजी में लगी आग से अकाल पीड़ित असहाय कृषकों को हुये नुकसान के लिए जिला प्रषासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते कहा है कि विगत महीने पूर्व से ही उनकी पार्टी भीषण गर्मी के मददेनजर आगजनी जैसे मामलों पर सचेत किया था किन्तु दुर्भाग्य है कि प्रषासन सिर्फ मंत्रियों के आगे पीछे घूमने को ही अपना विषेष कर्त्वय समझ इतिश्री कर लेती है।
श्री तिवारी ने कहा कि ग्राम बैजी में गरीब कृषकों के आषियाने में एक के बाद एक 7 परिवारों पर आगजनी की घटना कहर बनकर टूट पड़ी। जहां प्रषासन की घोर लापरवाही दिखलाई पड़ती है कि घटना की सूचना के 2 घंटे बाद तक जिला मुख्यालय से मात्र 5 कि.मी. के दायरें में बसने वाले ग्राम तक दमकल वाहन पहुंचने में नाकाम रही।
जानकारीनुसार वजह थी कि जिलान्तर्गत मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पूरा प्रषासन मषगूल था और गरीबों के मकान धू-धू कर रावण दहन का दृष्य उदगोचर करा रहा था। घोर आष्चर्य का विषय है कि हमारे गांवों में आग लगने से कृषकों, गरीबों के घर भले ही जलकर तबाह हो जायें लेकिन मंत्रियों के कार्यक्रम में दमकल वाहन को शोभायमान खड़े रखना आवष्यक है। नगर पालिका परिषद में दमकल वाहन के अतिरिक्त पानी का अनेक टैंकर भी है।
आगजनी से प्रभावित व पीड़ित कृषकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते योगेष तिवारी ने प्रदेष सरकार से उन्हे तत्काल आपातिक सहायता प्रदान करते उचित मुआवजा देकर प्रधान मंत्री आवास योजना का शीघ्र लाभ देना चाहिये। वहीं चाहे किसी भी महत्वपूर्ण व्यक्तियों का दौरा कार्यक्रम क्यों न हो प्रषासन को ऐसी घटनाओं में सहायता पहुंचाने तत्काल रहने का उचित उपाय बनाकर पूर्व से रखना चाहिये, ताकि आम जनता को विभत्स दुर्घटनाओं का षिकार न होना पड़े। ऐसा नहीं होने पर या जनता की सेवा में किसी प्रकार की लापरवाही होने पर प्रषासन को इनके आक्रोष का सामना भी करना पड़ेगा।


