किसानों को 5 साल बाद भी मुआवजा नहीं
5 साल से किसान पीडब्ल्यूडी एसडीओ के परचे को लेकर मुआवजा की आस लिए भटकते रहे

शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने किया जवाब तलब
रायगढ़। 5 साल से किसान पीडब्ल्यूडी एसडीओ के परचे को लेकर मुआवजा की आस लिए भटकते रहे। लेकिन पिछले 5 सालों में किसी ने इन किसानों की सुध नहीं लिया। न ही उस पीडब्ल्यूडी विभाग ने जिन्होंने कहा था की सड़क बन जाने के बाद भी मुआवजा मिल सकता है परेशान होने की जरुरत नहीं है इसके एवज में किसानों को मुआवजा दिलाने के नाम पर एक परचा लिख किसानों को पकड़ा दिया।
अंत में किसानो को कलेक्टर के जन दर्शन के सिवाए दूसरा कोई चारा नहीं दिखा, इसलिए बीते दिवस ग्राम पंचायत बैरागी परसा के दर्जनों किसानों ने रायगढ़ कलेक्टर जनदर्शन में जाकर अपनी निजी भूमि की मुआवाज़ा दिलाने की गुहार की है, किसानों की निजी जमीन पर बिना भूमि अधिग्रहण किये पीडब्ल्यूडी विभाग ने जबर्दस्ती रोड बना दिया था।
मामला साल 2003 का है जब किसानों ने उस वक्त मुआवज़ा की बात की तब उस वक्त के एसडीओ ने कलेक्टर से दिलवा देने एक पावती थमा दिया, तब से किसान आज तक विभागों के चक्कर लगाते इतने साल बीत गए, मार्च अप्रैल के लोकसुराज में भी किसानों ने आवेदन दिये किन्तु , निराकरण करने के बदले किसानों को ह्यस्रश धरमजयगढ़ से एक पत्र भर मिला मुआवज़ा कि कार्यवाही जारी है। इसमें सवाल उठता है कि इतने सालों तक पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार कर क्या रहे थे।
फिल्हाल जिले की कलेक्टर ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लिया है और इस मामले की सुनवाई करते हुए तत्काल धरमजयगढ़ एसडीओ को टिप लिख अग्रेषित किया हैं एवं किसानों के इतने साल पेंडिग मामले पर कार्यवाही के आश्वासन दिया गया है।


