किसानों को भावांतर योजना से लाभ नहीं मिले रहा: हार्दिक पटेल
पाटीदार आरक्षण आंदाेलन के सूत्रधार रहे हार्दिक पटेल ने मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गयी भावांतर योजना पर निशाना साधा
उज्जैन। पाटीदार आरक्षण आंदाेलन के सूत्रधार रहे हार्दिक पटेल ने मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गयी भावांतर योजना पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों को इस योजना से लाभ नहीं मिले रहा और वे परेशान हैं।
पटेल ने कल रात यहां पत्रकारों से बातचीत में यह आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वे ढाई सौ गांवों की यात्रा कर चुके हैं और इस दौरान किसानों से बातचीत के आधार पर वे यह बातें कह रहें हैं। उन्होंने कहा कि वे यहां राजनीति नहीं, बल्कि किसानों और आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए आए हैं। उनका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है और जब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं होता वे किसी राजनीतिक दल में भी शामिल नहीं होंगे।
प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पटेल ने कहा कि वे किसी राजनीतिक दल कर समर्थन नहीं करते। उन्होंने कहा कि वे भाजपा के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि उनकी नीतियों के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि जो जनता के हित में काम करेगा, वे उसके साथ हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा कि वे युवा और साफ छवि के व्यक्ति हैं, जिससे वे उनका पक्ष लेते हैं।
भाजपा सरकार के शासन में प्रदेश में हुए विभिन्न घोटालों को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इन घोटालों को जवाब जनता को देना होगा।इससे पहले कल रात लगभग सवा नौ बजे पटेल यहां इंदौर रोड स्थित होटल मेघदूत पहुंचे थे। यहां पर उनका स्वागत चल रहा था। इसी दौरान मिलन गूजर नामक एक व्यक्ति ने उन पर स्याही फेंक दी। स्याही आसपास खड़े लोगों पर भी गिरी।
अचानक हुए इस घटनाक्रम से उन्हें संभलने का मौका नहीं मिल पाया। मिलन इस दौरान जोर-जोर से चिल्ला कर कह रहा था कि वह श्री पटेल को मध्यप्रदेश में नहीं घुसने देगा।


