दस फीसदी आबादी भूखंड को लेकर हर गांव में किसान प्रकट कर रहे हैं आक्रोश
प्राधिकरण की तानाशाही किसानों का शोषण किसानों की वाजिब आबादियों किसानों के 10 फीसदी आबादी भूखंड रोजगार का कानूनी हक सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा साढे 17 फीसदी भूखंड का कोटा एवं भविष्य के लिए 6 फीसदी आबादी प्लाट का प्रावधान जैसे मुद्दों को लेकर किसानों में प्राधिकरण के विरुद्ध भारी आक्रोश है

ग्रेटर नोएडा। प्राधिकरण की तानाशाही किसानों का शोषण किसानों की वाजिब आबादियों किसानों के 10 फीसदी आबादी भूखंड रोजगार का कानूनी हक सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा साढे 17 फीसदी भूखंड का कोटा एवं भविष्य के लिए 6 फीसदी आबादी प्लाट का प्रावधान जैसे मुद्दों को लेकर किसानों में प्राधिकरण के विरुद्ध भारी आक्रोश है।
प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की समस्याओं को लेकर आंख बंद किए हुए हैं जबकि किसानों की संपत्ति पर लाखों करोड़ों रुपए का व्यापार दलाली और भ्रष्टाचार का बोलबाला है, किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने प्राधिकरण को आगाह करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता अपने अधिकारों के प्रति पूरी तरह जागरूक हो गई है अब और अधिक शोषण बर्दाश्त करने के मूड में किसान नहीं है इसलिए प्राधिकरण को हमारी समस्याएं सुननी पड़ेगी अन्यथा किसान प्राधिकरण पर ताला जड़ देंगे।
गवरी मुखिया ने कहा कि अबकी बार किसान आर पार की लड़ाई के मूड में है प्राधिकरण को किसानों की समस्याओं का तेजी से निपटारा करना होगा अन्यथा किसानों का गुस्सा बर्दाश्त के बाहर है किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि किसान वर्षों से बड़े धैर्य के साथ अपनी समस्याओं के हल होने का इंतजार कर रहे हैं एक के बाद एक सरकारें बदलती रही हैं प्राधिकरण के अधिकारी बदलते रहे हैं।
किसानों के साथ बड़े पैमाने पर छल किया गया है प्राधिकरण के अफसरों द्वारा हमेशा झूठ बोलकर किसानों की समस्याओं को टाला जाता रहा है उसी का परिणाम है कि आज तक किसानों की समस्याएं हल नहीं हुई है ऐसी समस्याएं भी लंबित हैं जिनके संबंध में स्पष्ट कानून कायदे एवं अदालतों के आदेश आ चुके हैं प्राधिकरण के कर्मचारी और अधिकारी किसानों को प्राधिकरण में देखना नहीं चाहते। उन्हें अपमानित करते हैं यदि अधिकारी कर्मचारियों की संपत्ति की जांच कराई जाए तो प्राधिकरण में हजारों करोड रुपए का घोटाला मिलेगा। किसान यूनियन भानु जय जवान जय किसान संगठन सभी विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता धरने में शामिल होंगे।
बुधवार किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने पाली खेड़ी भनौता कैलाशपुर गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया एवं पंचायते की धरने में किसानों के बड़ी संख्या में पहुंचने की संभावना है।


