किसान आवारा पशुओं से हैं परेशान: सिंह
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं भिंड के लहार विधायक डॉ गोविन्द सिंह ने आवारा पशुओं को लेकर राज्य सरकार पर आरोप लगाया

भिंड। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं भिंड के लहार विधायक डॉ गोविन्द सिंह ने आवारा पशुओं को लेकर राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि आवारा पशु किसानों की फसलें उजाड रहें हैं, लेकिन सरकार इससे पूरी तरह से बेखबर है।
डॉ सिंह ने कल यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश का किसान मानव होते हुए भी पशुओं के समान जिंदगी जीने को मजबूर है।
किसानों के लिए आवारा पशु समस्या बने हैं। सरकार ने पालपुर में शेर लाने के लिए 40 गांव उजाड दिए।
करोडों रुपए इस पर खर्च हो गए, लेकिन गायों के लिए इंतजाम क्यों नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गायों के लिए 40 से 45 किलोमीटर का एरिया आरक्षित कर वहां उनके खाने पीने का इंतजाम किया जाए।
उन्होंने कहा कि गांव के लोग रात-रात भर जागकर आवारा मवेशियों से अपनी फसलों की रखवाली कर रहे हैं।
डॉ सिंह ने अवैध उत्खनन को लेकर भी जिला और पुलिस प्रशासन पर जमकर आरोप लगाये।
उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन को रोकने के दावे किए जाते हैं, लेकिन यह अवैध उत्खनन रुक नहीं रहा है।
उन्होंने कहा कि उनके पास प्रमाण नहीं है, लेकिन वे दावे से कहते हैं कि यह काम पुलिस की मिली भगत के बगैर नहीं हो सकता।


