फसल बीमा की कम राशि मिलने से किसान नाराज
किसानों को फसल बीमा राशि कम मिलने पर नाराज दर्जनों किसान आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर नाराजगी जताते हुए ज्ञापन सौंपा और बीमा कंपनी पर कार्रवाई की मांग किये

बिलासपुर। किसानों को फसल बीमा राशि कम मिलने पर नाराज दर्जनों किसान आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर नाराजगी जताते हुए ज्ञापन सौंपा और बीमा कंपनी पर कार्रवाई की मांग किये।
मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सेवा सहकारी समिति के किसान आज बड़ी संख्या में पहुंचे थे। किसानों ने बताया कि हम सब किसानों द्वारा सोसाइटी से प्रति एकड़ केसीसी 9000 रु. नगद एवं खाद बीज 3000 रुपये, 12000 रुपये कर्ज लिये है एवं 303 रुपये प्रति एकड़ कि दर से फसल बीमा कराये थे।
शासन की ओर से फसल बीमा कराने पर बीमा क्लेम राशि 15000 रुपये प्रति एकड़ निर्धारित है लेकिन इफको टोकियो बीमा कंपनी द्वारा शासन के निर्धारित मापदंड को उल्लंघन करते हुये अपने मनमानी ढंग से किसानों को 4800 रुपये प्रति एकड़ कि दर से बीमा क्लेम दिया गया है, जो गलत है।
वहीं हमारे पड़ोसी ग्राम पंचायत एवं सोसाइटी को प्रति एकड़ 8000 से 13000 रुपये तक बीमा राशि दी गई है लेकिन हम लोग को औसत से कम राशि देकर सौतेला व्यवहार किया गया है। इसमें प्रमुख रुप से ओखर गिधपुरी, लोहर्सी, जोंधरा, गोड़ाडीह आदि ग्राम के किसानों को लाभ मिला है।
किसानों को शेष बढ़ोतरी राशि फसल बीमा क्लेम दिलाया जाये, ताकि सोसाइटी से ली गई ऋण आसानी से पटा सके किसी भी किसानों को अनावश्यक भार न पड़े। किसानों को सही ढंग से सूखाराहत एवं बीमा क्लेम राशि का उचित लाभ नहीं मिल पाया है।
ग्राम बहतरा अंतिम छोर होने के कारण से सिंचाई हेतु नहर से पानी अंतिम समय में मिला जब तक फसल 90 प्रतिशत नुकसान हो चुका था शेष 10 प्रतिशत फसल हुआ था। इसे देखते किसानों ने अपनी समस्या का हवाला देते हुये बीमा क्लेम राशि बढ़ोतरी दर से अतिशीघ्र दिलाया जाये ताकि सोसाइटी से लिया गया कर्ज पटाकर पुन: आगामी खरीफ फसल कृषि कार्य हेतु खाद बीज प्राप्त कर सके।
आज ज्ञापन देने वालों में राधेश्याम नेताम, श्याम साहू, दशरुराम पटेल, गौर सिंह, वासुदेव पाल, महेतरु राम, भगवन्ती, राम दुलारी, राजकुमार साहू, मनिराम पटेल, रामजी मरावी आदि उपस्थित थे।


