जेवर एयर पोर्ट से प्रभावित किसान समान मुआवजा की मांग को लेकर देगें धरना
भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति ने जेवर एयरपोर्ट के प्रथम फेस के किसानों की मुआवजे की राशि को बढ़ाये जाने को लेकर कहा कि प्रथम व द्वितीय फेस के किसानों को समान मुआवजा दिया जाय

ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति ने जेवर एयरपोर्ट के प्रथम फेस के किसानों की मुआवजे की राशि को बढ़ाये जाने को लेकर कहा कि प्रथम व द्वितीय फेस के किसानों को समान मुआवजा दिया जाय।
किसानों ने कहा कि अपनी मांग को लेकर 29 नवंबर को यमुना विकास प्राधिकरण पर संगठन एक महापंचायत का आयोजन किया है। जिसमें हजारों की संख्या में किसान उपस्थित रहेंगे।
वार्ता के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर ने कहा कि हम शासन प्रशासन से निवेदन करते हैं कि भट्टा पारसौल जैसी स्थिति अब ना दोहराई जाए। जेवर एयरपोर्ट के प्रथम फेस के किसानों को भी वो समान अधिकार मिलना चाहिए जो द्वितिय फेस के किसानों को दिया गया है।
जिला अध्यक्ष हरिओम सिंह ने कहा कि अगर किसानों की इस मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो यमुना विकास प्राधिकरण पर 29 तारीख को अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की जाएगी।
इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार रामभरोसे शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव रघुराज नेताजी, राष्ट्रीय महामंत्री मनोज प्रधान, जितेंद्र प्रधान, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव मुकेश गौड़ आदि ने भी अपने विचार रखे।
इस मौके पर राष्ट्रीय सह सलाहकार निरंजन गौड, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील शर्मा, ठा. सुरजन सिहं, प्रदेश महासचिव प्रमोद भाटी, जेवर के नगर अध्यक्ष फिरोज खान, जेवर नगर सचिव भूरा खान, बुलंदशहर के वरिष्ठ किसान नेता मनोज चौधरी, योगेश सोलंकी आदि उपस्थित रहे।


