Top
Begin typing your search above and press return to search.

किसान 5500 रू प्रति वर्ग मीटर मुआवजे की मांग को लेकर अड़े

किसानों ने फोन वार्ता कर राके, टिकैत से लगाई सहयोग की गुहार

किसान 5500 रू प्रति वर्ग मीटर मुआवजे की मांग को लेकर अड़े
X

जेवर।। नोएडा इंटरनेषनल एयरपोर्ट को बेहतर यातायात कनैक्टीविटी उपलब्ध कराने के लिये हरियाणा के बल्लभगढ तक बनाये जा रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के भूमि अधिगृहण से प्रभावित किसानों का 55सौ रूपये प्रति वर्ग मीटर का मुआवजा देने की मांग को लेकर दयानतपुर गांव में प्रभावित किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। किसान दिन रात अपने खेतों की सुरक्षा के लिये धरना स्थल पर जमे हुये हैं।

किसानों ने बताया कि जेवर में बन रहे एयरपोर्ट को दिल्ली मुम्बई कारिडोेर, दिल्ली मथुरा नेषनल हाईवे तथा आईजीआई एयरपोर्ट से जोडने के लिये 32.5किमी लम्बा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बनाया जाना है। उत्तरप्रदेष में बनने वाले 8.5 किमी का हिस्से के भूमि अधिगृहण के प्रषासन द्वारा घोषित मुआवजे से किसान संतुष्ट नहीं हैं तथा 55सौ रूपये प्रति वर्गमीटर का मुआवजा, दस प्रतिषत विकसित भूखंड तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी देने की मांग करते हुये षुक्रवार से दयानतपुर गांव के समीप यमुना एक्सप्रेस वे के अंडरपास के नीचे धरने पर बैठे हुये हैं। किसानों ने बताया कि इतवार को उन्होंने भाकियू टिकैत के राष्ट्ीय प्रवक्ता राकेष टिकैत से फोन वार्ता कर सहयोग करने की अपील की है जिसपर टिकैत ने किसानों को अपना समर्थन देने का भरोसा दिया है। इतवार को धरना स्थल पर महेन्द्र सिंह राघव, जसवंत सिंह, ओमपाल सिंह, विनोद भाटी, देषराज, लखपत सिंह, राकेष कुमार आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it