किसानों ने स्वीकारा सरकार के बातचीत का प्रस्ताव, 29 दिसंबर को होगी बैठक
आज शनिवार को राजधानी दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों ने सरकार के बातचीत के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है

नई दिल्ली। आज शनिवार को राजधानी दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों ने सरकार के बातचीत के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। जी हां आज हुई बैठक के बाद किसानों ने प्रेंस कांफ्रेंस की और ये साफ कहा कि वह सरकार से अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर से बातचीत के लिए तैयार है। 29 दिसंबर को संभवत: सुबह 11 बजे एक बार फिर से सरकार और किसानों के बीच में वार्ता होगी।
गौरतलब है कि दिल्ली की कई सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन का आज 31वां दिन है। आज भी किसान सड़कों पर अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। आज किसानों ने नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को सर्वोपरि रखते हुए एक बार फिर से सरकार के वार्ता के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की अगुवाई में सरकार और किसान नेताओं के बीच में कई दौर की बातचीत हुई है लेकिन ये बातचीत बेनतीजा रही। न सिर्फ कृषि मंत्री बल्कि गृह मंत्री अमित शाह से ही किसानों से वार्ता हुई थी लेकिन इस वार्ता में भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला था।
अब एक बार फिर से वार्ता होगी और अब सबकी निगाहें इस वार्ता पर टिकी हुई है। खास बात ये है कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस आंदोलन का हल निकालने के लिए वार्ता पर जोर दिया था और साफ कहा था सरकार तर्कपूर्ण वार्ता के लिए तैयार है। अब देखना होगा कि क्या 29 दिसंबर को उन किसानों की मांग पूरी होगी जो पिछले एक महीने से अपना घर-परिवार छोड़कर इस कड़ाके की ठंड मे राजधानी दिल्ली की सड़कों पर डटे हुए हैं या फिर सरकार एक बार संशोधन की बात करके किसानों को मनाने का प्रयास करेगी।


