फसल सूख जाने की आशंका में किसान ने की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के टीकमगढ जिले के बढेरा थाना क्षेत्र में बारिश न होने के कारण फसल सूख जाने की आशंका के चलते एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है
टीकमगढ। मध्यप्रदेश के टीकमगढ जिले के बढेरा थाना क्षेत्र में बारिश न होने के कारण फसल सूख जाने की आशंका के चलते एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नैनवारी गांव के नयाखेरा खिरक निवासी किसान हरवल लोदी ने कल शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया गया है कि क्षेत्र मे कुछ दिनों से वर्षा नहीं होने के कारण किसान की दो हैक्टर की सोयाबीन, उडद और तिल की फसले सूख रही थी। इससे वह परेशान था और रात दिन चिंताग्रस्त व तनाव मे रहता था। क्षेत्र में बारिस हो इसके लिए घर मे पूजा पाठ के साथ अन्य घार्मिक आयोजन भी करवा रहा था, लेकिन हतास था।
इस बीच एक दिन पूर्व उसके पिता का तनसू लोदी की वृद्धावस्थाजन्य बीमारियो के कारण मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि हरवल लोदी के पिता तनसू लोदी की एक दिन पूर्व ही बीमारी के चलते मौत हुई थी जिससे हतास और तनावग्रस्त हरवल लोदी ने अपने खेत पर जाकर एक पेड से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस संबंध मे मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना मे ले लिया है।


