ट्रेन के आगे कूदकर किसान ने की आत्महत्या
पंजाब में बठिंडा जिला के मालवा क्षेत्र के एक और किसान ने आज सुबह ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली
बठिंडा। पंजाब में बठिंडा जिला के मालवा क्षेत्र के एक और किसान ने आज सुबह ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अुनसार मृतक की पहचान सेखू गांव के कुलविंदर सिंह (27) के रूप में हुई है। उसके कंधों पर परिवार की पूरी जिम्मेदारी थी।
पिछली बार भी उसकी कपास की फसल को सफेद मक्खी ने बर्बाद कर दिया था और इस बार भी उसे अच्छी फसल की उम्मीद नहीं थी। कुलविंदर के पास दो एकड़ जमीन थी तथा ठेके पर जमीन लेकर भी काम करता था लेकिन लगातार दो फसलें खराब होने से उसकी कमर टूट गई।इसके अलावा कर्ज का बोझ लगातार बढ़ने और कर्ज ने चुका पाने के कारण वह काफी परेशान था। जिससे क्षुब्ध होकर उसे यह कदम उठाना पड़ा। ज्ञातव्य है कि अकाली सरकार के समय भी पिछली बार कपास की खेती को सफेद मक्खी ने खराब कर दिया था और बादल सरकार ने किसानों को कोई विशेष राहत नहीं दी थी और यही स्थिति कमोबेश अभी बनी हुई है।
कांग्रेस ने सत्ता में आते ही कर्ज माफी का वादा किया था लेकिन अब तक सीमांत किसानों को कोई राहत नहीं मिली है।किसानों की आस अभी तक पूरी नहीं हुई है जिससे वे निराश और हताश नजर आ रहे हैं।विशेषकर वे किसान जिनके घरों में कोई नौकरी करने वाला न हो।बठिंडा जिले में अब तक सर्वाधिक किसानों ने आत्महत्या की है।


