Begin typing your search above and press return to search.
किसान ने की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक किसान ने आत्महत्या कर ली

सतना| मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक किसान ने आत्महत्या कर ली। अमरपाटन पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम खरमसेड़ा में रहने वाले किसान रामभुवन पटेल (50) का शव आज सुबह गांव में एक नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला।
किसान की आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं। वहीं समापुर थाना पुलिस ने बताया कि गांव बिरसिंहपुर निवासी ज्योति तिवारी (18) ने आज सुबह अपने घर में फांसी लगा ली।
पुलिस परिजन से पूछताछ कर रही है। अमरपाटन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बेकेना की रहने वाली चंद्रकली द्विवेदी (80) ने अपने घर के पास के कुएं के पाट से फांसी लगा ली।
बुजुर्ग महिला के पुत्र की कुछ समय पहले असमय मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह बहुत दुखी थी। संभवत: इसीलिए उसने यह कदम उठाया।
Next Story


