सब्जी और दूध बेचने वाला किसान का बेटा बना महापौर
जनता को कौन सा राजनेता अपना हितैषी नजर आ जाए, इसकी कल्पना करना आसान नहीं है

भोपाल। जनता को कौन सा राजनेता अपना हितैषी नजर आ जाए, इसकी कल्पना करना आसान नहीं है। यही कारण है कि कई बार अप्रत्याषित नतीजे सामने आते हैं। मध्यप्रदेश के रतलाम से महापौर का चुनाव जीतने वाले प्रहलाद पटेल किसान के बेटे हैं और वे सब्जी और दूध भी बेचा करते थे।
राज्य में हुए नगरीय निकाय के चुनाव में भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही दलों ने कई स्थानों पर नए चेहरों को मौका दिया। दोनों ही दलों ने कई ऐसे उम्मीदवार मैदान में उतारे जिनकी लोग कल्पना भी नहीं कर सकते थे, उन्हीं में से एक थे रतलाम के प्रहलाद पटेल जिन्हें भाजपा ने उम्मीदवार बनाया। पटेल इससे पहले पार्षद भी रह चुके हैं।
पटेल खुद कहते हैं कि उनकी पृष्ठभूमि किसान परिवार है और उन्होंने सब्जी और दूध भी बेचा है। यह उनकी बड़ी सफलता है और जनता का प्यार है जो वे महापौर निर्वाचित हुए हैं। पटेल अपना राजनीतिक गुरु और संरक्षक क्षेत्रीय विधायक चेतन कश्यप को मानते हैं।
भाजपा में रतलाम में उम्मीदवार तय करने को लेकर काफी जद्दोजहद चली थी और लंबे विचार-विमर्श के बाद प्रहलाद पटेल को उम्मीदवार बनाया गया था।


