12 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान
आबादी निस्तारण और मुआवजे दर को लेकर 12 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे दोस्तपुर मंगरौली गांव के किसानों का सब्र का बांध टूटता जा रहा है

नोएडा। आबादी निस्तारण और मुआवजे दर को लेकर 12 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे दोस्तपुर मंगरौली गांव के किसानों का सब्र का बांध टूटता जा रहा है।
शांतिपूर्वक धरना दे रहे किसानों को उम्मीद थी कि उनकी मांगों पर नोएडा प्राधिकरण व जिला प्रशासन के आलाधिकारी गौर फरमाएंगे, लेकिन वह धरने पर बैठे हैं और उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
गांव के प्रधान चमन सिंह ने बताया कि हम शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहें, इसका यह मतलब नहीं कि हम क्रांतिकारी ढंग से आंदोलन करना नहीं जानते। अगर नोएडा प्राधिकरण व जिला प्रशासन उनकी बढ़ी हुई मुआवजा राशि और आबादी निस्तारण नहीं करती है तो हम किसान भारी संख्या में प्राधिकरण के कार्यालय का घेराव करेंगे। साथ ही वहीं धरने पर बैठ जाएंगे।
उन्होंने बताया कि उनके गांव के किसानो के साथ नोएडा प्राधिकरण व जिला प्रशासन मिलकर गांव के जमीन को हड़पने की फिराक में है। साथ ही प्राधिकरण उनके गांव के मूल आबादी पर कब्जा में लेने की योजना बना रहा है, जिससे पूरा गांव दहशत में है। गांव के बड़े. बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे सब डरे हुए हैं। उनके गांव की एक महिला की दहशत में मौत भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सत्ता बदली तो उन्हें लगा कि किसानों के साथ न्याय होगा।
लेकिन किसानों के साथ पूर्व सरकारों से भी अधिक अन्याय हो रहा है। उनकी बातों पर सरकारी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री योगी जी किसानों के हितैषी हैं।


