तेज हुआ किसान आंदोलन, किसानों ने शुरु किया टोल प्लाजा फ्री करना
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में आज शनिवार को किसान आंदोलन लगातार 17वें दिन भी जारी है

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में आज शनिवार को किसान आंदोलन लगातार 17वें दिन भी जारी है। आज किसानों का हल्ला बोल है, जहां एक तरफ वह दिल्ली-आगरा हाईवे भी जाम करेंगे तो वहीं किसानों ने टोल प्लाजा फ्री करने शुरू कर दिए हैं। जी हां आज किसानों ने इस आंदोलन को देशव्यापी बनाने के अपने निर्णय को लेकर काम करना शुरु कर दिया है।
सरकार के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद किसानों ने इस आंदोलन को उग्र करने का ऐलान कर दिया है। इसी ऐलान के मुताबिक किसानों ने टोल प्लाजा फ्री करने शुरू कर दिए हैं। अंबाला के शंभू टोल प्लाजा पर वाहन बिना टोल चुकाए गुजर रहे हैं। करनाल का बस्तारा टोल प्लाजा भी फ्री कर दिया गया है। किसान आज दिल्ली-जयपुर और दिल्ली-आगरा हाईवे भी जाम करेंगे। किसानों ने सफ कहा है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मान लेती तब तक वह देश की सड़कों पर ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखेंगे।
आपको बता दें कि कल हरियाणा और पंजाब से करीब 30 हजार और किसान राजधानी दिल्ली पहुंच चुके हैं। सिंघु बॉर्डर पहुंचे ये किसान ट्रैक्टर से आएं हैं। न सिर्फ टैक्टर किसानों ने रोड पर हारवेस्टर से लेकर बड़ी बड़ी गाड़ियों का जमावड़ा लगा दिया है। सिर्फ सिंघु बॉर्डर ही नहीं बल्कि गाजीपुर बॉर्डर पर भी हाल कुछ ऐसा है, बस अंतर इतना है कि यहां पर किसानों का जमावड़ा थोड़ा कम है। किसानों के आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है। जी हां हर बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात हैं औऱ टोल प्लाजा भी फ्री न कराने की पूरी कोशिश की जा रही है।
किसानों ने ये भी साफ कहा है कि सरकार से वार्ता के दरवाजे खुले हुए हैं और जब सरकार को उनकी मांगे मंजूर होंगी तो वो वार्ता कर सकते हैं। बता दें कि सरकार किसानों की 15 मांगों में से 12 मांगे मानने को तैयार है और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर लगातार किसानों से वार्ता के जरिए इस समस्या का हल निकालने की अपील कर रहे हैं। खैर किसानो की अब बस एक ही मांग है कि सरकार इन कृषि कानूनों को खत्म करे।


