पुलिस की कथित मारपीट से किसान की मौत, छह पुलिस कर्मचारी निलंबित
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गोराबाजार थाना क्षेत्र में पुलिस की कथित मारपीट से किसान की मौत का मामला प्रकाश में आने के बाद छह पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया।

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गोराबाजार थाना क्षेत्र में पुलिस की कथित मारपीट से किसान की मौत का मामला प्रकाश में आने के बाद छह पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया।
पुलिस के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले के मंडला रोड स्थित तिलहरी निवासी किसान बंशी कुशवाहा से कथित रूप से मारपीट की गयी, जिससे घायल किसान ने कल रात उपचार के दौरान दमतोड़ दिया। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस अधीक्षक ने गोराबाजार थाना में पदस्थ दोषी उप निरीक्षक आलोक सिंह, प्रधान आरक्षक मुकेश पटारिया और आरक्षक राकेश सिंह, गुड्डू सिंह, बृजेश और आशुतोष को निलंबित कर दिया।
गत 16 अप्रैल की रात तिलहरी गाँव में जब किसान बंशी कुशवाहा अपने खेत में बंधी गाय को चारा पानी देकर घर लौट रहा था, उसी समय थाना गोराबाजार की पुलिस तिलहरी पहुँची। वहां पुलिस द्वारा कथित तौर पर किसान से मारपीट की गयी, जिससे बाद वह घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कल रात उपचार के दौरान किसान ने दमतोड़ दिया।


