तीन अक्टूबर से कांग्रेस की “ किसान न्याय पदयात्रा ”
किसानों के पूर्ण कर्ज माफी और पांच सूत्री मांगों को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी तीन अक्टूबर से “ किसान न्याय पदयात्रा ” शुरू करेगी

जयपुर। किसानों के पूर्ण कर्ज माफी और पांच सूत्री मांगों को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी तीन अक्टूबर से “ किसान न्याय पदयात्रा ” शुरू करेगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि चार दिवसीय इस पद यात्रा की शुरूआत हाडौती संभाग के बारॉ से होगी तथा मुख्यमंत्री के क्षेत्र झालावाड़ में समाप्त होगी।
उन्होंने कहा कि लगभग एक सौ किलोमीटर इस पदयात्रा में प्रतिदिन 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तय की जायेगी और रात्रि पडाव गावों में किया जायेगा।
इस किसान न्याय यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विभिन्न किसान संगठनों से जुडे प्रतिनिधि भी शामिल होगें।
किसान न्याय पदयात्रा बारां से शुरू करने के संबंध में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में कर्ज के कारण
हाडौती संभाग में ही सर्वाधिक किसानों ने आत्महत्या की है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में लहुसन उत्पादक एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की है।
उन्होंने राज्य की राजे सरकार को असवेंदनशील होने के आरोप लगाते हुये कहा कि प्रदेश में लगातार हो रही किसान
आत्महत्याओं के बावजूद सरकार की ओर से न तो किसी किसान के परिजनों के प्रति सवंदेना व्यक्त की गयी है और न ही उनके पारिवारिक हालातों की जानकारी ली गयी है जो अत्यंत ही निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि यात्रा के अंतिम दिन झालावाड़ में किसान न्याय पदयात्रा का समापन आमसभा से किया जायेगा जिसमें प्रदेश की भाजपा सरकार पर किसानों के कर्जे की पूर्ण माफी, किसानों के फसलों के समर्थन मूल्य घोषित करने, जीरा,धनिया और इसबगोल की फसलों के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने तथा खेती के उपकरणों को जीएसटी से बाहर करने की मांग की जायगी।
श्री पायलट ने भाजपा की राजे सरकार पर हाल ही में किसानों की कर्ज माफी पर गठित की गयी समिति को छलावा बताते हुये कहा कि औद्योगिक घरानों की कर्ज माफी के लिये कभी भी समितियों का गठन नही किया गया लेकिन किसानों की जायज मांगों को टालने के लिये की गयी यह घोषणा किसानों के साथ धोखा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की कर्जमाफी के नाम पर एक पैसा, चालीस पैसा तक का मुआवजा दिया जा रहा है जो किसी भी दृष्टि से उचित नही है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार किसानों की रिण मुक्ति, रोजगार, सहित अनेक अपनी लिखित चुनावी वायदों को पूरा करने में विफल रही है और प्रदेश कांग्रेस इन्ही मुददो को लेकर सरकार को कठघरे में खडा करते हुये इन मांगों को पूरा करने के लिये दबाब बनायेगी ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने आंदोलन और कार्यक्रमों से राज्य सरकार को मजबूर कर देगी और सरकार को अपनी हठधर्मिता को छोडना ही होगा।
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने राज्य सरकार पर हर मुददे पर असफन रहने का आरोप लगाते हुये कहा कि आगामी विधानसभा सत्र के दौरान किसान कर्ज माफी, किसान आत्म हत्या, मंहगाई, आदि मुद्दे को लेकर सरकार को कठघरे में खडा किया जायगा।


