किसान ने गेहूं के समर्थन मूल्य को खारिज किया
किसान संगठनों ने गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य को खारिज करते हुए आज कहा कि उनका संघर्ष जारी रहेगा

मोगा। पंजाब के किसान संगठनों ने गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य को खारिज करते हुए आज कहा कि उनका संघर्ष जारी रहेगा।
भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और पंजाब इकाई के अध्यक्ष अजमेर सिंह लखोवाल ने आज यहां जारी बयान में दो अक्तूबर को किसानों को दिल्ली में प्रवेश न करने देने के लिये उन पर बलप्रयोग किये जाने की कड़ी निंदा भी की।
लखोवाल ने कहा कि हालांकि केंद्र ने दस साल पुराने डीजल वाहनों पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के बैन के मामले में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने और उत्तर प्रदेश सरकार के मनरेगा के तहत खेती कार्यों को शामिल करने के मामले में बनाये पैनल में किसानों को शामिल करने की मांगें मानी हैं पर किसान इतने से संतुष्ट नहीं हैं।
लखोवाल ने कहा कि भाकियू रबी फसलों पर लागत पर 50 फीसदी मुनाफे का एमएसपी घोषित करने, कृषि उत्पाद खरीद सुनिश्चित करने के उपाय करने, कृषि सामानों पर वस्तु एवं सेवा कर घटाने आदि की मांगें करता रहा है।


