बरेली में नदी में डूबने से किसान की मौत
उत्तर प्रदेश में बरेली मीरगंज क्षेत्र में ट्यूब के सहारे नदी पार कर रहे किसान की डूबकर मृत्यु हो गयी

बरेली । उत्तर प्रदेश में बरेली मीरगंज क्षेत्र में ट्यूब के सहारे नदी पार कर रहे किसान की डूबकर मृत्यु हो गयी।
पुलिस अधीक्षक (देहात) डां0 सतीश कुमार ने बताया कि मीरगंज क्षेत्र के परतापुर गांव निवासी किसान राम लाल (35) और हरपाल धान काटने के लिये ट्यूब के सहारे किच्छा नदी पार कर रहे थे। नदी पार करते समय ट्यूब पलट जाने से दोनो तेज धार में बहने लगे। इस बीच हरपाल किसी तरह तैर कर नदी से बाहर निकल आया ,लेकिन राम लाल डूब गया। इसे हादसे में उसकी मृत्यु हो गयी। उसका शव दुर्घटना स्थल से दो किलोमीटर दूर मिला। ग्रामीणों ने शव को नदी से बाहर निकाला।
उन्होने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। घटना परतापुर गांव के समीप बह रही किच्छा नदी की है। मृतक किसान मूल रूप से सुभाष क्षेत्र के विरिया गांव निवासी है। दोनों किसानों का परिवार परतापुर में आकर बस गया। किसान खेती करने के लिये रोजाना ट्यूब, लकड़ी के लट्ठे और पशुओं की पूंछ पकड़कर नदी पार करते हैं।


