Begin typing your search above and press return to search.
फसल खराब होने से किसान ने की आत्महत्या
राजस्थान के भरतपुर में ओलावृष्टि के कारण फसल खराब होने से सदमे में आये एक किसान के आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में ओलावृष्टि के कारण फसल खराब होने से सदमे में आये एक किसान के आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।
शहर के निकट फुलवारा गांव निवासी किसान गुलाबचंद का शव गांव के मंदिर के पास पेड़ से लटका मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक (शहर) हवा सिंह ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया।
बताया जा रहा है कि बंटाई पर खेत लेकर खेती कर रहा किसान गत हाल में हुई ओलावृष्टि एवं बारिश के बाद फसल नष्ट हो जाने से परेशान चल रहा था।
किसान की आत्महत्या के मामले में चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने गहरा दु:ख प्रकट करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस घटना से अवगत करा दिया गया है और मृतक के परिजनों को विशेष सहायता दिलाई जाएगी।
Next Story


