जनसुनवाई में कृषक 96 हजार के पुराने नोट लेकर पहुंचा
मध्यप्रदेश के इंदौर जिला कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में आज एक कृषक नोटबंदी में बंद हो चुके एक हजार और पांच सौ के 96 हजार रुपये के पुराने नोट लेकर पहुंचा।
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिला कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में आज एक कृषक नोटबंदी में बंद हो चुके एक हजार और पांच सौ के 96 हजार रुपये के पुराने नोट लेकर पहुंचा।
कलेक्टर पी नरहरि ने बताया कि सांवेर तहसील के ग्राम खाकरोड का निवासी देवकरण आज जनसुनवाई में अपने भाई के साथ पहुंचा था।
देवकरण ने यहां अपनी समस्या बताते हुए कहा कि वह एक कृषक है और उसके पिताजी ने कभी गेहूं की बोरी में 96 हजार रुपए के पुराने नोट छिपाकर रख दिए थे, जो उसे कुछ दिनों पूर्व ही मिले हैं।
देवकरण का कहना था कि वह रुपये बदलवाने भोपाल स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कार्यालय भी गया था, लेकिन वहां भी उसकी सुनवाई नहीं हुई। नरहरि ने देवकरण से लिखित शिकायत प्राप्त कर ली हैं।
उन्होंने बताया वे इस संबंध में आरबीआई से पत्र व्यवहार कर इस समस्या के निराकरण हेतु परामर्श लेंगे। जिसके आधार पर देवकरण की समस्या का समाधान किया जायेगा।


