किसान भाई, भाजपा की गुमराह व झूठ की राजनीति से सावधान रहे : कमलनाथ
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों से कहा है कि वे भारतीय जनता पार्टी की गुमराह व झूठ की राजनीति से सावधान रहे

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों से कहा है कि वे भारतीय जनता पार्टी की गुमराह व झूठ की राजनीति से सावधान रहे। हर पात्र किसान का 2 लाख का कर्जा माफ होगा।
कांग्रेस कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में श्री कमलनाथ ने कहा है कि हम पूर्व में भी कह चुके है और बार-बार इस बात को दोहरा रहे है कि किसानों का कर्ज हर हाल में माफ होगा। यह हमारी घोषणा नहीं अपितु यह हमारा वचन है। हमने सरकार बनते ही 1 घंटे के भीतर क़र्ज़माफ़ी के आदेश पर हस्ताक्षर किये है।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद स्वीकार रहे है कि ख़ज़ाने में पैसा नहीं है। उनकी यह स्वीकार्यता स्पष्ट करती है कि उन्होंने पूरा खजाना खाली कर दिया था। इसके बावजूद पिछले 80 दिनों में हमने मध्यप्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा फैसला अपने वचन-पत्र को पूरा करते हुए लिया और किसानों का कर्जा माफ किया।


