फरीदाबाद की महिला आईटीआई देगी बेटियों के सपनों को उड़ान
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जहां पूर्व में राजकीय स्कूलों में छात्राओं को विभिन्न तरह की सुविधाएं दी जा रही थी
फरीदाबाद (देशबन्धु)। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जहां पूर्व में राजकीय स्कूलों में छात्राओं को विभिन्न तरह की सुविधाएं दी जा रही थी तो वहीं अब बेटियों के रोजगार के सपनों को पंख लगाने के लिए कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने फरीदाबाद में बेटियों के लिए राजकीय आईटीआई का निर्माण करवाया है। आधुनिक तर्ज पर बने इस भवन में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं।
इसके साथ ही यहां पर बेटियों के लिए विभिन्न प्रकार के आधुनिक इंजीनियरिंग व नान इंजीनियरिंग कोर्स चलाए गए हैं। सबसे विशेष बात यह है कि सरकार द्वारा आईटीआई में सात कोर्स चलाए हैं। यह सभी कोर्स बेटियों को रोजगार व स्वरोजगार दिलाने में अहम साबित होंगे।
सरकार द्वारा यहां पर आधुनिक भवन बनाते हुए सभी अनुदेशकों की नियुक्ति कर दी गई है ताकि बेटियों को आधुनिक प्रकार का प्रशिक्षण मुहैया करवाया जा सके। वर्तमान में विभाग ने आईटीआई में दाखिले के लिए आनलाइन फार्म मांगे हैं।
इन कोर्सों में दाखिले के लिए बेटियां 20 जुलाई तक आनलाइन फार्म आवेदन कर सकती हैं। बेटियों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। बेटियां कहीं भी से फार्म आनलाइन आवेदन कर सकती हैं। राजकीय आईटीआई में चलाए जा रहे कोर्सों पर होने वाला सभी प्रकार का खर्च विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। बेटियों को किसी भी प्रकार का खर्च नहीं उठाना होगा।


