फरीदाबाद : बुडकान कराटे डोसो की टीम का हुआ स्वागत
हजिला फरीदाबाद में बुडकान कराटे डोसो प्रशिक्षण गणेश राजपूत टीचर डीपीएस स्कूल सैक्टर 81, एवं खिलाड़ी आन्या सक्सेना एवं काव्या राजपूत डीपीएस स्कूल 81, साक्षी रावत सूर्यन्स डीएवी

फरीदाबाद। हजिला फरीदाबाद में बुडकान कराटे डोसो प्रशिक्षण गणेश राजपूत टीचर डीपीएस स्कूल सैक्टर 81, एवं खिलाड़ी आन्या सक्सेना एवं काव्या राजपूत डीपीएस स्कूल 81, साक्षी रावत सूर्यन्स डीएवी, ये पिछले माह 25 मई को चायना के यनत में केन्यू माउन्टेन मार्सल आर्ट आउलिंग ट्रैम्पल टे्रनिंग के लिए रवाना हुए थे।
यह जानकारी देते हुए कोच गणेश राजपूत ने बताया कि जो पूरे एक माह का कैम्प था जिसमे ंपूरे विश्व के लगभग 120खिलाड़ियों, प्रशिक्षको ने हिस्सा लिया।
इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षकों में मास्टर गो, मास्ट सनई, मास्टर गोन एवं मास्टर बोग ने आऊलिंग के फार्म एवं वेशिंग तथा वेचिंम वैम्बो तलवार ताईची आदि का प्रशिक्षण दिया एवं इस कैम्प में हमारे जिले के सबसे कम उम्र की 4 वर्षीय काव्या ने भाग लिया जो कि फरीदाबाद के लिए एक मिसाल है और उसने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सबको हतप्रभ किया।
यही पूरी टीम जब फरीदाबाद वापिस लौटी तो उसका दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से प्रशिक्षक गणेश राजपूत, टीचर डीपीएस स्कूल सैक्टर 81, तलवार, ताईची, नितिन राना, विरेन्द्र सिंह, अभिषेक, दिनेश कुमार, एवं सभी अभिभावकों मौजूद रहे सभी ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी।


