फरीदाबाद : राम रहीम का पैरोल होगी समाज के लिए खतरा : हरीश चन्द्र
समाज सेवी हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि राम रहीम जैसे अपराधी की पैरोल समाज के लिये खतरा साबित

फरीदाबाद। समाज सेवी हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि राम रहीम जैसे अपराधी की पैरोल समाज के लिये खतरा साबित हो सकती है तथा इससे प्रदेश में शान्ती भंग हो सकती है।
इसलिए एैसे अपराधिायों की पैरोल के बारे में सोचना किसी भारी खतरे से कम नही होगा ।
उन्होने कहा कि सरकार इस तरह के फैसले वोटों की राजनिति के लिये कर रही है लेकिन प्रदेश सरकार जिस तरह से प्रदेश में साफ छवी बनाये हुए है उसको इस तरह के फसालों से बचना चाहिये इससे स्वच्छ छवी के वोटर भाजपा से टूट सकते हैं।
समाज सेवी सीमा शर्मा ने कहा कि जिस अपराधी को पकड़ने के लिए सरकार को इतनी पुलिस फोर्स लगानी पड़ी , जिस अपराधी की गवाही कोर्ट में न करवाकर पुलिस वीडीयों कांफ्रेंस से करवा रही है एैसे अपराधी की पैरोल के बारे में सोचना भी समाज के लिये घातक है
इसलिये सरकार और पुलिस प्रशासन से अपील करते हैं कि एैसे अपराधी की पैरोल के बारे में ग भीर विचार करके कोई निर्णये लेना
चाहिये ।
कुछ गंभीर अपराधीयों की पैरोल पर अच्छी कानूनी सोच और समाज के बुद्विजीवीयों से विचार विर्मश करना जरूरी होना चाहिए ।


