Begin typing your search above and press return to search.
फरहान अख्तर ने यूट्यूबर ध्रुव राठी से मुलाकात की
इन दिनों वियना में छुट्टियां बिता रहे अभिनेता व फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने वहां लोकप्रिय यूट्यूबर ध्रुव राठी से भी मुलाकात की। राठी एक सामाजिक और पर्यावरण कार्यकर्ता

मुंबई । इन दिनों वियना में छुट्टियां बिता रहे अभिनेता व फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने वहां लोकप्रिय यूट्यूबर ध्रुव राठी से भी मुलाकात की।
राठी एक सामाजिक और पर्यावरण कार्यकर्ता हैं, जो विभिन्न मंचों पर अक्सर केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते दिखते हैं।
राठी ने फरहान के साथ मुलाकात की एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट कर ट्वीट किया, "फरहान से मिलने के लिए वियना की उड़ान पकड़ी।"
Caught a flight down today to Vienna to meet with @FarOutAkhtar
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) July 3, 2018
Worth it :D pic.twitter.com/gL7kyX2V3q
इसकी प्रतिक्रिया में फरहान ने लिखा, "आपसे मिलकर खुशी हुई भाई ध्रुव राठी। आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं।"
Next Story


