बारहवीं के बच्चों को दी गई भावभीनी विदाई
सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.विद्यालय अभनपुर में कक्षा ग्यारहवी के छात्रों के द्वारा कक्षा बारहवी के भैया/बहिनों को विदाई दी गई

अभनपुर। सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.विद्यालय अभनपुर में कक्षा ग्यारहवी के छात्रों के द्वारा कक्षा बारहवी के भैया/बहिनों को विदाई दी गई।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में हमारे सरस्वती षिषु मंदिर के भूतपूर्व छात्र जो विद्यालय प्रारंभ सत्र के प्रथम बेच के रूप में प्रवेषी छात्रा श्रीमती निर्मिता चौरसिया षिक्षक बजरंग दास उ.मा.वि.अभनपुर , विषेश अतिथि राहुल सिलवाल (व्यवसायी अभनपुर) अध्यक्षता श्रीमती समीक्षा षर्मा रायपुर उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का षुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं प्रार्थना से हुआ, तत्पष्चात 12 वीं के भैया/बहिनों का स्वागत एवं सम्मान किया गया । अनुभव कथन प्रस्तुत किए गए। अनुभव कथन में विद्यालय के षिक्षक एवं संस्कार की सराहना की गई तथा विद्यालय जीवन में की गई मौज-मस्ती को बताया गया । भैया /बहिनों द्वारा मनोरंजक खेल का आयोजन भी किया गया । अतिथि उद्बोधन में कहा कि बारहवी के भैया/बहिन अब विद्यालयीन जीवन से महाविद्यालयीन जीवन प्रवेष करने के लिए षुभकामनाएॅ दी गई तथा आगामी बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने की अपेक्षा की गई ।
षिक्षा व संस्कार विद्यालयीन जीवन का आधार होता है । यही आधार जीवन पथ पर प्रगती की ओर अग्रसर करता है । खट्टी-मीठी अनुभवनों को याद करते हुए आगामी जीवन की शुभकामनाएॅ दी गई ।
बाद में विद्यालय को कक्षा बारहवी के भैया/बहिनो को एक स्मृति चिन्ह भेट की गई । अन्य अतिथि के रूप में विद्यालय समिति सह व्यवस्थापक राम जी साहू, रामगोपाल सिन्हा, बिसरू राम प्रजापती प्राचार्य, भुवन लाल निशाद प्राधानाचार्य , ताम्रध्वज सेन, जामवंत साहू, निर्मल साहू, महेन्द्र सपहा, बिषेश चौरसिया द्वारा सरस्वती षिषु मंदिर के कक्षा बारहवी के बोर्ड परीक्षा 2018 में 85 प्रतिषत या उससे प्रतिषत प्राप्त करने वाले प्रत्येक छात्र/छात्राओं को 3000/-रू. प्रदान करने की घोशणा की गई । अंत में कक्षा ग्यारहवी के कक्षा नायक भैया दीपक सिन्हा के द्वारा कार्यक्रम का आभार प्रदर्षन किया गया ।


