जय हिन्द कॉलेज में बी एड चतुर्थ सेम के छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई
जय हिन्द महाविद्मालय महासमुंद में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बीएड द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा बीएड चतुर्थ सेम के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई

महासमुंद । जय हिन्द महाविद्मालय महासमुंद में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बीएड द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा बीएड चतुर्थ सेम के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्मालय के संस्थापक मोतीचंद बाफना एवं सभी प्राध्यापक गण उपस्थित थे। समारोह में वरिष्ठ छात्र-छात्राओं के सम्मान में विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रेम्पवॉक, साड़ी पहनना, शिक्षक की नकल करना, फिल्मी डॉयलाग बोलना शामिल है। कार्यक्रम में एकल नृत्य एवं समूह नृत्य का मंचन भी किया गया।
प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी छात्रा मंजू यादव को मिस फेयरवेल तथा छात्र प्रतिभागी धीरेन साहू को मिस्टर फेयरवेल का सम्मान स्वरुप संस्थापक बाफना द्वारा प्रतिक चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर संस्थापक ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
होने वाले परीक्षा में सफल होने की शुभकामनाएं दी। विदाई समारोह मेें बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने अपने सुनहरे बीते दिनों की यादे साझा किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्मालय के सहायक प्राध्यापक शशिकिरण जायसवाल, पुष्पलता देशमुख, चितेश्वरी साहू, गिरीश साहू, सूरज साहू, भूपेंद्र सिन्हा, राम साहू का योगदान रहा।


