ग्रेजुएट डिजाइन को फेयरवेल, नए स्टूडेंट्स का स्वागत
7 नवम्बर को रायपुर स्थित होटल ग्रैंड नीलम में एस्थेटिक इंस्टीट्यूट की ओर से एक शानदार पार्टी आयोजित की गई

रायपुर। 7 नवम्बर को रायपुर स्थित होटल ग्रैंड नीलम में एस्थेटिक इंस्टीट्यूट की ओर से एक शानदार पार्टी आयोजित की गई। ग्रेजुएट डिजाइन स्टूडेंट्स को फेयरवेल दिया गया, साथ ही नए स्टूडेंट्स का भव्य स्वागत किया गया। पार्टी की थीम प्रिंस और प्रिंसेस रखी गई। सभ स्टूटेंट्स ने थीम में ही पार्टी में प्रवेश किया।
गणेश वंदना एवं लैंप लाईटिंग से इस इवेंट की शुरूआत की गई। इस अवसर पर सभी स्टूडेंट्स के बीच में बहुत सारे मजेदार गेम्स जैसे बुक वैलेंसिंग, पेपर डांस और एक्टिविटी कराई गई। सभी इस्टूडेंट्स ने गेम्स और एक्टिविटी को बहुत एंजॉय किया। इस इवेंट में फैशन डिजाइन के स्टूडेंटस की ओर से एक शानदार फैशन शो प्रस्तुत किया गया। इस फैशन शो में स्टूडेंट्स ने अलग-अलग थीम पर रैंप वॉक की मनमोहन प्रस्तुति दी।
सीनियर्स ने अपने कॉलेज के दिनों को याद किया, इसे बताते हुए कुछ की आंखे भी नम हुई। सीनियर्स ने नए स्टूटेंट्स के साथ में बहुत सी बातें शेयर की। फस्र्ट इयर, सेकंड इयर, थर्ड इयर के सारे इंटीरियंर डिजाइन एवं फैशन डिजाइन के स्टूडेंट्स ने मिलकर गुु्रप डांस, सोलो डांस, परफॉर्म किए।
इस अवसर पर एस्थेटिक इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के चेयरमैन निमचंद सोनार, डायरेक्टर एवं फेमस इंटीरियर डिजाइनर श्रीमती शिल्पी सोनार, आर्किटेक्ट सत्यदीप सोनार, डिजाइनर अर्पिता सोनार सभ उपस्थित थे। श्रीमती शिल्पी सोनार एवं सत्यदीप सोनार ने स्टूडेंट्स को बहुत सारी बाते बताई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मिस्टर फेयरवेल रितिक पोदधर, निधि गर्ग मिस्टर फ्रेशर्स रितिक अग्रवाल, मिस फ्रेशर्स खुशी अग्रवाल, मिस्टर इव. अंश मिस इव आस्था यादव स्टूडेंट्स को टाइटल से सम्मानित किया गया।


