Begin typing your search above and press return to search.
उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ एसीपी अब्दुल कादिर का हुआ विदाई समारोह
उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कोतवाली परिसर में पूर्व एसीपी अब्दुल कादिर का विदाई समारोह का आयोजन किया गया

जेवर। उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कोतवाली परिसर में पूर्व एसीपी अब्दुल कादिर का विदाई समारोह का आयोजन किया गया तथा नए एसीपी रूद्र प्रताप सिंह का स्वागत किया गया।
विदाई समारोह में भावुक हुए उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने कहा कि एक अधिकारी का व्यवहार और कार्यशैली एसीपी अब्दुल कादिर की तरह होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब्दुल कादिर ने थोड़े समय मे क्षेत्र में जिस प्रकार की पहचान बनाई है वह काबिल के तारीफ है।
इस मौके पर एसीपी रूद्र प्रताप सिंह का भी स्वागत किया गया।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने फूलों का गुलदस्ता भेट कर सभी अधिकारियों का अभिवादन किया । इस मौके पर हंसराज सिंह, मोनू गर्ग, नरेंद्र गोयल, अल्लू लाला, प्रमोद, समाजसेवी, वरिष्ठ नागरिक आदि मौजूद रहे।
Next Story


