सोनम के संगीत में कोरियोग्राफी करेंगी फराह खान
बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कोरियाग्राफर फराह खान के नगीने में एक और हीरा जड़ने को तैयार है

नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कोरियाग्राफर फराह खान के नगीने में एक और हीरा जड़ने को तैयार है। फराह ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के संगीत में कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी उन्हें मिली है।
कलर्स चैनल के लोकप्रिय शो एंटरटेनमेंट की रात के दूसरे संस्करण के दूसरे एपिसोड में पहुंची फराह खान ने यह जानकारी दी। कॉमेडी और शानदार टास्क से भरपूर इस शो में फराह ने जमकर मस्ती की और कई राज खोले। उन्होंने बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता अनिल कपूर से अपनी करीबी पर चर्चा की।
उन्होंने बताया कि वो दोनों ही एक-दूसरे को पापाजी कहकर पुकारते हैं। इस करीबी का ही नतीजा है कि अनिल की बेटी सोनम के संगीत की कोरियोग्राफी फराह करेंगी। इस शो में फराह के साथ उनकी दोस्त और बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भी दिखाई देंगी। इस बार शो में सौम्या टंडन, नेहा पेंडसे, आरजे अभिलाष, कॉमेडियन मुबीन सौदागर, बलराज और बाल कलाकार दिव्यांश अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।


